धनबाद, अगस्त 3 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बीते डेढ़ वर्षों से बंद एकीकृत एनटी-एसटी जीनागोरा परियोजना क्षेत्र के लोडिंग प्वाइंट के शनिवार को खुलते ही वर्चस्व को लेकर पुराने और नए यूनियन समर्थक और मजदूरों के गुटों ने दावेदारी कर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे तनावपूर्ण स्थिति हो गई। लोडिंग प्वाइंट चालू होने पर एक बार फिर खूनी संघर्ष होने की आशंका प्रबल हो गई है। प्रबंधन ने दोनों गुटों से वार्ता विफल होने के बाद लोडिंग स्थगित कर दी है। लोडिंग प्वाइंट में ट्रक लोडिंग की सूचना पर पहले से पुराने गुटों के मजदूर झोड़ा-टोकरी लेकर शनिवार की सुबह से अपने-अपने नेताओं के साथ जमे थे। इस बीच जम संघ बच्चा गुट के समर्थकों ने लोडिंग प्वाइंट पर अपने समर्थक मजदूरों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर नॉर्थ तिसरा चेकपोस्ट के पास हंगामा किया। फिर यूनियन का झंडा गाड़ कर स...