धनबाद, दिसम्बर 18 -- अलकडीहा लोदना क्षेत्र के जीनागोरा एमडीओ परियोजना के विस्तारीकरण के जद में मॉ कामाख्या काली मंदिर आ गया है। मंदिर के पुजारी भोनु बीपी का कहना है कि गोल्डेन पहाड़ी से अधिकांश लोगों का विस्थापन हो चुका है। मंदिर के चारों तरफ ओबी डम्पिंग हो रहा है। मंदिर में पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है।इसलिए प्रबंधन को चाहिए कि मंदिर को जल्द से जल्द दूसरे जगह पर विस्थापन किया जाए। ताकि श्रद्धालु वहां पहुंच सके। श्रीगुरू चैतन्य शक्तिपीठ परिवार का कहना है कि कामाख्या मंदिर गोल्डेन पहाड़ी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं का मनोकामना पूर्ण होती हैं । इसलिए प्रबंधन आस्था के साथ खिलवाड़ न करें। संजीव कश्यप , पीओ एंटी एसटी कुजामा: सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर के विस्थापन के लिए एमओसीपी में जगह देने की बात पुजारी से हुई है।...