गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने वाली जीनस पावर इंफ्राटक्चर लि. और ठेकेदारों के बीच भुगतान को लेकर पेच फंस गया है। इस चक्कर में कंपनी ने ठेकेदारों (पेटी डीलर) से स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उतारे गए पुराने मीटर वापस नहीं लिए। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं की बिलिंग रुक गई है। बिजली निगम ने जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा जीनस पावर इंफ्राटक्चर लि. को दे रखा है। जीनस ने इसकी जिम्मेदारी बड़े ठेकेदारों (पेटी डीलर) को दे दी। आगे बड़े ठेकेदारों ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम छोटे ठेकेदारों में बांट दिया है। लेकिन छोटे ठेकेदारों और पेटी डीलर के बीच भुगतान को लेकर मामला फंस गया। पेटी डीलर ने छोटे ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया और न उनसे उतारे गए मीटर वापस लिए। वहीं दूसरी तरफ पेटी डीलर ने जीनस कंपनी को मीटर वापस...