पूर्णिया, नवम्बर 12 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत मंगलवार को विधानसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा बढ़चढ़ कर मतदान करने से वोट प्रतिशत में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी ने इस बार इस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ-साथ आम मतदाताओं को हैरान कर दिया है। जिसके कारण परिमाण को लेकर चुनावी चर्चा काफी तेज होने लगी है। विधानसभा क्षेत्र में 73 प्रतिशत मतदान होने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थकों सहित आम लोग वोट प्रतिशत से फायदा नुकसान का अपने अनुसार आंकलन में जुट गए है। चौक-चौराहे से लेकर चाय दुकान तक लोगों के बीच चुनाव परिणाम की बातों को गति दे दी है। माना जा रहा है कि वोट प्रतिशत के बढ़ने में प्रवासी बिहारी का योगदान रहा है जो छठ पर्व पर गांव आए थे। समर्थकों के दावों के बीच स्थानीय लोग भी चर्चा में शा...