बक्सर, नवम्बर 8 -- अनुमान जातीय समीकरण के आधार पर लोगों का दावा अलग-अलग चौक-चौराहों और बाजारों में सुबह से शाम तक बहस का दौर चौसा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद बक्सर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जीत हार का अनुमान लगाने का सिलसिला लोगों के बीच शनिवार को भी जारी रहा। इन अनुमानों में भाजपा, कांग्रेस और बसपा उम्मीदवार की सबसे ज्यादा लोग करते हुए दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि दो बार के विधायक मुन्ना तिवारी, भाजपा के आनन्द मिश्रा और बसपा के अभिमन्यु कुशवाहा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है। ऐसे में स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है कि किस प्रत्याशी की जीत-हार होगी। क्षेत्रीय और जातीय समीकरण के आधार पर लोगों का दावा कुछ अलग-अलग हैं। इन दावों और प्रतिदावों के बीच लोगों के बीच स्थानीय नगर पंच...