पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय डीएसए ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए डिस्ट्रिक लीग के मुकाबले में जीत स्पोर्ट्स एकेडमी ने कड़े संघर्ष के बाद आरएनसीसी को सिर्फ एक विकेट से पराजित करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। मैच के आख़िरी ओवर तक सांसें थामे रखने वाला यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प साबित हुआ। टॉस जीतकर जीत स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 24.5 ओवर में आरएनसीसी की पूरी टीम 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से रणवीर यादव ने सबसे अधिक 65 रन बनाया, जबकि आफताब ने 32 और दीपक हिटमैन ने 20 रन का योगदान दिया। जीत स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी में जिशान अख्तर ने 3 विकेट झटके, वहीं आदित्य मंजीत और तौफीक आलम को 2-2 विकेट मिले। नवाजिश और शादाब आलम ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का प...