पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया डिस्ट्रिक क्रिकेट एशिशियेशन के तत्वावधान में डीएसए ग्राउंड पर आयोजित जिला क्रिकेट लीग का मुकाबला पीडीसीसीबी और जीत स्पॉटिंग क्लब के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर हुए इस मुकाबले में अंततः जीत स्पॉटिंग क्लब ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीडीसीसीबी की टीम 19 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से विराट जाहिद ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, जबकि पंकज ने 21, चिराग ने 13 और सूरज सुधांशु ने 12 रनों का योगदान दिया। जीत स्पॉटिंग क्लब की घातक गेंदबाजी के सामने पीडीसीसीबी के बल्लेबाज टिक नहीं सके। गेंदबाजी में आदित्य मंजीत और नवाजिश ने 3-3 विकेट झटके, जबकि सोनू राय और जिशान अख्तर को 2-2 विकेट मिले।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीत स्पॉट...