छपरा, नवम्बर 12 -- प्रत्याशियों ने मिठाई और फूलों का दे दिया ऑर्डर 500 से अधिक बुके तैयार, बंगाल से आ रहा फूल फोटो 17 शहर के कटहरी बाग स्थित एक फूल दुकान के बाहर बिक्री के लिए सजी माला छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले ही सारण में जश्न की बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्रत्याशियों की ओर से मिठाई और फूलों का ऑडर उनके कार्यकर्ता दे रहे हैं। 14 नवंबर को जिले की सभी 10 विस सीटों का परिणाम घोषित होगा। इसको लेकर अभी से फूल और मिठाई दुकानदारों ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर के मिठाई विक्रेताओं को जश्न के दिन जिले में 15 लाख से अधिक की मिठाई बिकने का अनुमान है। वहीं, फूल विक्रेताओं ने बताया कि बंगाल से गेंदा फूल मंगाया जा रहा है। साढ़े सात सौ से अधिक बुके भी तैयार किए जाएंगे। 20 रुपये से लेकर पांच हजार तक की बनेगी माला शहर के कटहरी...