चतरा, जुलाई 15 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। नवादा पंचायत में सोमवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद भाजपा नेता जय कुमार दास ने किया। इस मौके पर उपस्थित टूर्नामेंट के आयोजक गौतम कुमार, बजरंग कुमार, अध्यक्ष सुभाष राणा, सचिव नीतेश कुमार सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे। मौके पर भाजपा नेता दास ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। हमलोग खिलाड़ियों को मदद के लिए कृत संकल्प हैं। किसी भी तरह की समस्या हो तो आप भाइयों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कहा कि खिलाड़ियों को सदा खेल भावना से खेलना चाहिए, जीत में उत्साहित नहीं हो और न ही हार से हतास हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...