पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में योनेक्स सनराइज सेकंड अप स्टेट सब जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट अंडर-15 और अंडर-17 के गुरुवार को क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे। तीसरे दिन अतिथि प्रभारी अधीक्षण अभियंता विद्युत पंकज भारती, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक देवेंद्र छाबड़ा और बेनहर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. परविंदर सिंह सैहमी शामिल रहे। प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-15 बॉयज, गर्ल्स एवं मिक्स के क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। आगरा की संघमित्रा गौतम ने मेरठ की गर्वित त्रिपाठी को, लखनऊ की अर्नवी पाठक ने कानपुर की संविका गुप्ता को, आगरा के शुभम सोलंकी ने गोरखपुर के समय त्र...