किशनगंज, नवम्बर 15 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज में कांग्रेस के उम्मीदवार मो. कमरुल होदा की जीत पर समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर जश्न मनाया। आतिशबाज़ी की, हाथों में झंडे और कमरुल होदा ज़िंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा। शुरुआती रुझानों में किशनगंज सीट पर भाजपा आगे चली बाद में कांग्रेस आगे चल रही थी, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह दो गुना बढ़ गया। इस दौरान बीच बीच में भाजपा समर्थकों को भी ख़ुशी मनाने का मौका मिला। इसके बाद कांग्रेस बढ़त बनाना शुरू की और अंतत: अंतिम निर्णय कांग्रेस के पाले में जाने से कांग्रेस एवं महागठबंधन समर्थकों में खुशी की लहर दौर पड़ी। समर्थक खुशी से झूम उठे और जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कांग्रेस का झंडा लहरने लगा। वहीं दूसरी ओर कोचाधामन से एमआईएम के सरवर आलम को जीत मिलने से समर्थकों में खुशी दि...