भभुआ, नवम्बर 13 -- जिला प्रशासन ने कैमूर में लागू की निषेधाज्ञा, पालन नहीं करने पर कार्रवाई यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए तैनाते रहेंगे अधिकारी व पुलिसकर्मी (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में कैमूर की चारों सीट पर जीत दर्ज करने के बाद भी प्रत्याशी या उनके समर्थक अथवा पार्टी कार्यकर्ता विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। जिला प्रशासन ने विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ता से कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश का पूरी तरह पालन करना है। पूरे जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। आदर्श आचार संहिता पहले से लागू है। सभी को इसका अनुपालन करना है। मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकार...