बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- जीत के बाद औंगारी धाम पहुँचे विधायक रूहेल रंजन कहा- सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिकता होगी फोटो: रूहेल: एकंगरसराय के औंगारी में रविवार को नवनिर्वाचित जदयू विधायक रूहेल रंजन का स्वागत करते कार्यकर्ता। एकंगरसराय, निज संवाददाता। इस्लामपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित जदयू विधायक रूहेल रंजन ने रविवार को अपनी जीत के बाद प्रसिद्ध औंगारी धाम सूर्य मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। अपनी माता मंजू सिंहा तथा पत्नी अर्पना राठी के साथ पहुँचे विधायक ने भगवान सूर्य को जल अर्पित कर क्षेत्र की उन्नति, जनकल्याण और समृद्धि के लिए आशीर्वाद माँगा। विधायक रुहेल रंजन ने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह प्रेम और विश्वास उनके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और य...