नई दिल्ली, मई 28 -- लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 27 मई को RCB और LSG भिड़े तो अनुष्का शर्मा फिर एक बार ग्राउंड पर प्रूव करती नजर आईं कि वह विराट कोहली की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं। टीम की जीत के अलावा ग्राउंड पर विराट और अनुष्का का एक दूसरे से प्यार का इजहार भी इस खूबसूरत शाम की हाइलाइट रहा। वायरल वीडियोज में विराट-अनुष्का को एक दूसरे की तरफ फ्लाइंग किस ब्लो करते देखा जा सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मैच में RCB ने 6 विकेटों से जीत हासिल की और IPL 2025 के क्वालिफायर 1 में जगह बना ली।फ्लाइंग किस का यह वीडियो हुआ वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ग्राउंड पर वॉक कर रहे हैं और अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में बैठी हैं। विराट कोहली जब अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को देखते हैं तो हमेशा की तरह पूरी...