बांका, नवम्बर 14 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने तथा शुक्रवार को मतगणना होने से पूर्व गुरुवार को पूरे क्षेत्र में जीत-हार की चर्चा चलती रही। सभी समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे करते रहे। इस बीच प्रत्याशी के नजदीकी लोग अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होकर मिठाई का आर्डर देने में लगे रहे। एक प्रत्याशी की मिठाई का आर्डर तो भागलपुर के एक बड़े दुकान में दिया गया है जबकि एक अन्य प्रत्याशी की मिठाई का आर्डर जिले में ही दिया गया है। मालूम हो कि अमरपुर में एनडीए एवं महागठबंधन प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों दलों के समर्थक अपने प्रत्याशी की 15 हजार वोट से जीत का दावा कर रहे हैं। किसी को शंभूगंज प्रखंड में वोट की बढ़त मिलने की आस है तो कोई अमरपुर में अधिक वोट मिलने का दावा कर रहे हैं। शुक्...