दरभंगा, नवम्बर 10 -- सिंहवाड़ा। चुनाव के बाद चार दिनों से जीत-हार की गणना कर रहे समर्थन अब मतगणना के समय का इंतजार करने लगे हैं। महागठबंधन एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं में अब भी अपनी पार्टी की जीत के प्रति आशा बनी हुई है। गांव-गांव में गिरे वोट की गणना जाति के आधार पर करके अपने-अपने पक्ष में जीत के दवे का सिलसिला जारी है। वहीं, महिलाओं के खाते में मिले 10 हजार रुपये से गुपचुप परिणाम बदलने की भी चर्चा हो रही है। चार दिनों से चौक-चौराहे एवं नुक्कड़ सहित चाय-नाश्ते की दुकानों पर चल रही इस चर्चा से आजिज ग्रामीण अब चार दिन और रुकने की बात कर रहे हैं। आगामी 14 नवंबर की दोपहर तक दूध का दूध और पानी का पानी होने की बात कही जा रही है। आलम यह है कि मतों की गिनती के दिन के लिए लड्डू एवं मिठाई की दुकानों को ऑर्डर दोनों ओर से दिया जाने लगा है। शंभू कुमार, स...