देवास, मार्च 12 -- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद जश्न को लेकर मध्य प्रदेश में एक और नया बवाल खड़ा हो गया है। इंदौर में हिंसा भड़क उठी तो दूसरी तरफ देवास में जश्न मनाने वालों पर सख्ती की वजह से पुलिस घिर गई है। आरोप है कि भारत की जीत को लेकर जश्न मनाते हुए ज्यादा जोश में आ गए कुछ युवकों का पुलिस ने सिर मुंडवा दिया और परेड निकाल दी। देवास की भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार ने मंगलवार को विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ऐक्शन की मांग की है। भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने एसपी देवास से बात की है और जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन युवकों को हिरासत में लिया गया उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है। एएनआई से बात करते हुए विधायक ने कहा, 'मैंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया और ...