भभुआ, नवम्बर 14 -- प्रत्याशी की बढ़त पर समर्थक मोहनियां व भभुआ में सड़कों पर फोड़ने लगे पटाखे मतगणना केंद्र से बाहर समर्थक एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मनायी खुशियां भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी द्वारा बढ़त बनाए जाने की खबर सुनते ही समर्थक पटाखा फोड़ने लगे। मतगणना केंद्र के पहुंच पथ में काफी संख्या में समर्थक खड़े थे। समर्थक एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया। समाचार कवरेज करने के दौरान बाजार समिति मतगणना केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भी खुशियों का इजहार करते हुए देखे गए। जीत के जश्न में एनडीए के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा मोहनियां, भभुआ, कुदरा सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर विजेता उम्मीदवार मोहनियां की संगीता कुमारी और भभुआ के भरत बिंद का लोगों ने स्वागत किया।...