मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- - जीत के टॉप-10 मार्जिन वालों में सूबे की कई महिलाएं मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिलाओं ने केवल अपने वोट से किंगमेकर की भूमिका ही नहीं निभाई है, बल्कि खुद विजेता बनने में भी मत प्राप्त करने का रिकार्ड तोड़ा है। विधानसभा चुनाव के परिणाम में मतों के मार्जिन में भी महिला आगे रही हैं। इसमें मुजफ्फरपुर की महिला सूबे में टॉप-4 में रही हैं। जीत में मतों के अंतर में जिले की महिला पुरुषों पर भारी पड़ी हैं। सूबे में मतों के सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल करने में मुजफ्फरपुर की औराई विधानसभा सीट की महिला प्रत्याशी रमा निषाद चौथे नंबर पर हैं। मतों के मार्जिन में टॉप-4 में रमा हैं। उनको 57,206 वोट के अंतर से जीत मिली है। इसके साथ ही 243 सीटों में भी अगर बात करें तो, सर्वाधिक मतों के अंतर में टॉप 10 में सूबे में कई महिलाएं पुरु...