लंदन, जुलाई 3 -- पहले दो मैच को सहजता से अपने नाम करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को लंदन में होने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड से भिडे़गी। इस मैच को जीतकर अपना विजय अभियान जारी रखने के साथ-साथ भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20 फॉर्मेट की सीरीज जीतने का मौका भारत के पास है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। उसने पांच मैच की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 97 रन से हराया तथा उसके बाद ब्रिस्टल में 24 रन से जीत दर्ज की जो इंग्लैंड की महिला टीम की इस मैदान पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहली हार थी। इस तरह से भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-0 से आगे चल रही है। भारतीय महिला टीम ने 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र मैच में इंग्लैंड को हराया था। तब से भारतीय...