रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के जेएससीए स्टेडियम में रविवार को पहला वनडे मैच जीतने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुनहरी यादें लेकर सोमवार को अगले मुकाबले के लिए रायपुर रवाना हो गए। टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी विशेष विमान से रायपुर के लिए निकले। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है। फैंस ने मचाया शोर दोपहर 2.20 बजे दोनों देशों के खिलाड़ी चार बसों में होटल से सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। होटल के बाहर और एयरपोर्ट पर क्रिकेट फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। एयरपोर्ट पर जैसे ही मैच के स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा दिखाई दिए, फैंस का उत्साह दोगुना हो गया। उन्होंने 'विराट-विराट' और 'रोहित-रोहित' का शोर मचाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस द...