छपरा, नवम्बर 14 -- बढ़त के साथ बढ़ते गए समर्थक, दूसरे खेमे में मायूसी हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों में दोपहर बाद छाने लगी निराशा कौन कहां से जीता एनडीए :छपरा से छोटी कुमारी,बनियापुर से केदारनाथ सिंह, एकमा से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, मांझी से रणधीर सिंह, अमनौर से कृष्ण कुमार सिंह मंटू, सोनपुर से विनय सिंह , तरैया से जनक सिंह महागठबन्धन: परसा से करिश्मा राय ,मढौरा से जितेन्द्र राय, गड़खा सु. से सुरेंद्र राम प्रमुख चेहरे जो हारे: खेसारी यादव, छपरा शैलेन्द्र प्रताप सिंह, तरैया चिराग पासवान के भांजे सीमांत मृणाल, गड़खा जेपी सिंह आईपीएस, छपरा वाईवी गिरी प्रसिद्ध वकील, मांझी प्रोफेसर रामानुज प्रसाद, सोनपुर पूर्व मेयर राखी गुप्ता, छपरा मतगणना लाइव छपरा, नीरज प्रताप । सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ने लगी। ...