मथुरा, फरवरी 15 -- भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव गुरुवार को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंनने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की कामना की। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फ़रवरी से शुरू हो रही है। भारत का पहला मैच 20 फ़रवरी को बांग्लादेश की टीम के साथ होगा। हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ घरेलू सीरीज जीती है और अब चैंपियंस ट्रॉफी पर निगाह है। इसे लेकर टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव बिहारीजी की शरण में पहुंचे। दर्शन और पूजा करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह बिहारीजी के दर्शन को आते रहते हैं। यहां आकर बहुत ख़ुशी होती है, सुकून मिलता है। कहा कि अब चैंपियंस ट्रॉफी के किये जा रहे हैं तो भगवान का आशीर्वाद बहुत जरुरी है। उम्मीद करता हूं कि वहां सब अच्छा खेलें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...