रांची, नवम्बर 25 -- रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले एकदिवसीय मुकाबले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मैच से पहले स्टेडियम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के स्वागत और प्रेरणा के खास इंतजाम किए हैं। ड्रेसिंग रूम से लेकर डाइनिंग एरिया तक पूरा माहौल क्रिकेटीय इतिहास और गौरव की झलक से भर दिया गया है। भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया की जर्सी जर्नी को कलात्मक अंदाज में प्रदर्शित किया गया है। यहां 1992 से लेकर वर्तमान तक के विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में उपयोग की गई प्रतिष्ठित जर्सियां दीवारों पर लगाई गई हैं, जो भारतीय क्रिकेट के बदलते रंग, अंदाज और उपलब्धियों की कहानी कहती हैं। इसके अलावा भारतीय डाइनिंग जोन में तीनों विश्व कप विजेता कप्तानों कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा ...