पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, धीरज। बिहार में फिर से नीतीश सरकार बन चुकी है। एनडीए सरकार में पूर्णिया जिला के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की जदयू की कद्दावर विधायक लेशी सिंह मंत्री बनाई गई हैं। धमदाहा से जीत का सिक्सर लगाने वाली लेशी ने आज सातवीं बार मंत्री पद की शपथ ली है। पिछली सरकार में वह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री थी। इससे पहले वर्ष 2014-15 में भी वह नीतीश कुमार सरकार में उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग की मंत्री रह चुकी हैं। लेशी सिंह शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करीबियों में शामिल हैं। चुनाव जीतने के बाद से ही उनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था। लेशी सिंह पूर्णिया जिला के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से छठी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। इस चुनाव में धमदाहा क्षेत्र से लेशी सिंह ने कुल 1...