हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक काउंटिंग सेंटर से नहीं हटने को कहा है। शुक्रवार को मतगणना केंद्र पर तैनात रहने वाले पार्टी प्रतिनिधियों (काउंटिंग एजेंट) से कहा है कि प्रत्याशी को जीत का प्रमाणपत्र मिलने तक वहीं जमे रहेंगे। वहां से हटेंगे नहीं। उन्होंने गुरुवार को प्रदेश भर के ऐसे प्रतिनिधियों की बैठक कर उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में भौतिक रूप से तथा ऑनलाइन माध्यम से सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और ओम पाठक ने मुख्य रूप से अपनी बातें रखीं। बैठक में राज्यभर से जुड़े काउंटिंग एजेंट को कहा गया कि मतगणना स्थ...