दरभंगा, नवम्बर 13 -- लहेरियासराय, एक संवाददाता। चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जीत का उत्साह चरम पर है। मतगणना भले ही शुक्रवार की सुबह से शुरू होनी हो, लेकिन कई प्रत्याशी अपनी संभावित जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। समर्थकों के बीच उत्सव का माहौल है। कई चुनाव कार्यालयों में ढोल-नगाड़ों की थाप गूंजने लगी है। फूलों और मिठाइयों की दुकानों पर भी इन दिनों खूब रौनक है। स्थानीय फूल व्यवसायी बताते हैं कि कई प्रत्याशियों ने पहले से ही गुलाब, गेंदा और मोगरे की मालाओं के बड़े-बड़े ऑर्डर दे दिए हैं। दुकानदारों के अनुसार, मांग इतनी बढ़ गई है कि अतिरिक्त स्टॉक मंगवाना पड़ा है। वहीं, मिठाई की दुकानों पर भी खास तैयारियां चल रही हैं। रसगुल्ला, लड्डू और बर्फी की बड़ी खेप तैयार की ज...