नई दिल्ली, फरवरी 7 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ऑफिशियल सॉन्ग को रिलीज कर दिया है। पाकिस्तान और यूएई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग का नाम है जीतो बाजी खेल के। इस गाने को पाकिस्तान के फेमस सिंगर आतिफ असलम ने गाया है। आईसीसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "इंतजार खत्म हुआ! चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग, जीतो बाजी खेल के, को गाएं, जिसमें सुरों के उस्ताद आतिफ असलम भी शामिल हैं।" बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान में टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित हो सकती है। टूर्नामेंट के कुछ म...