रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, संवाददाता। त्योहारों का मौसम आते ही तोहफों की खुशी दोगुनी हो जाती है। इसी उमंग को और खास बनाने के लिए 'हिन्दुस्तान' की ओर से खास 'फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट - जीतो गिफ्ट हर रोज' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, सोमवार को चार अक्तूबर के अंक का लकी ड्रॉ निकाला गया। हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीमा सुजुकी के निदेशक अभिषेक जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि लकी ड्रॉ निकाला। इसमें सात भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की गई, जिनमें हर्ष राज, मदन लाल गुप्ता, जावेद इरफान, अकबर, शांति देवी, बिनीता एक्का और अलख निरंजन कुमार शामिल हैं। इस दौरान, सोमवार को वीकली ड्रॉ भी निकाला गया, जिसकी विजेता माला देवी बनीं। विजेताओं को मंगलवार से पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्हें कोकर स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में मुख्...