कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदल गया है। सातों विधानसभा क्षेत्रों में जीतने वाले प्रत्याशियों के घरों पर जश्न का दौर जारी है। समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ घरों पर जुट रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं और पुराना उत्साह एक बार फिर लौटता दिख रहा है। कई क्षेत्रों में विजेताओं के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोहों की तैयारी शुरू हो चुकी है। पंचायत स्तर पर समितियां बन रही हैं और समर्थक विजयी जुलूस की योजना बना रहे हैं। दूसरी ओर, हार का सामना करने वाले प्रत्याशी अब परिणामों की गहराई से समीक्षा में जुट गए हैं। कई उम्मीदवारों ने अपनी चुनावी टीमों की बैठक बुला ली है। बूथ-वाइज वोटिंग पैटर्न का अध्ययन किया जा रहा है कि किन इलाकों में उम्मीद से कम समर्थन मिला। कुछ प्रत्याशियो...