इंदौर, मई 9 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने एक बयान से फंसते नजर आ रहे हैं। पटवारी के बयान 'नारायण टैक्स' को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव के भाई नारायण यादव ने 10 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा द्वारा भेजा गया है। मुख्यमंत्री के भाई की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने सार्वजनिक मंच से उन्हें टैक्स वसूली से जोड़ते हुए दुर्भावनापूर्ण तरीके से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। इससे उन्हें मानसिक पीड़ा हो रही है। नोटिस में कहा गया है कि जीतू पटवारी का यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा-356 के अंतर्गत आता है, जो कि एक आपराधिक कृत्य है। उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में आयोजित कांग्रेस की एक सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच से कहा ...