बस्ती, दिसम्बर 1 -- पैकोलिया। पैकोलिया थानाक्षेत्र के जीतीपुर में गत 15 जून को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने दूसरे पक्ष की तरफ से न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। गांव के जितेन्द्र कुमार वर्मा ने तहरीर में आरोप लगाया कि विवादित जमीन पर कब्जा करने के प्रयास के दौरान विपक्षी पक्ष के लोग उनके परिवार पर टूट पड़े। उन्होंने शिकायती पत्र में अतुल श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, रामलौट, अनुराधा, आशा, अंशिला और रामअवध को आरोपी बनाया है। आरोप है कि इन लोगों ने वादी के चाचा दूधनाथ, पिता अमरनाथ और बहन सुमन समेत अन्य पर लाठी-डंडा और धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए और सुमन बेसुध हो गई। एसएचओ केके साहू ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...