बस्ती, जून 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। पैकोलिया थानाक्षेत्र के जीतीपुर गांव में हुई परी हत्याकांड में शुक्रवार को पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दी गई है। थाना अंतर्गत जीतीपुर गांव में हुए परी श्रीवास्तव हत्याकांड में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने पीड़ित के घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी। इसके लिए पूर्व सांसद ने डीआईजी, डीएम और एसडीएम हर्रैया को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार को तत्काल न्याय दिलाए जाने की बात कही गई। साथ में यह भी कहा कि हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। वहीं विपक्षी द्वारा किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराते हुए उसे बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण कराने के लिए मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...