धनबाद, जुलाई 24 -- जोड़ापोखर। जीतपुर तिवारी बस्ती मोड़ स्थित चंद्रशेखर आजाद चौक पर बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। ग्रामीण बस्ती के लोगों ने कार्तिक तिवारी के नेतृत्व में चन्द्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तिवारी ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भावरा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी और माता का नाम जगरानी देवी था। उनके अदम्य साहस, विचारधारा और बलिदान ने भारत की स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी थी। मौके पर रामू तिवारी, राजू तिवारी, राजू, अधनु तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...