हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जीतपुर क्षेत्र में बांस के खंभे लगाकर बिजली आपूर्ति कराने के लिए परेशान हो रहे लोगों को जल्द ही इस समस्या से राहत मिलेगी। क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने और ट्रांसफार्मरों की आवश्यकता को देखते हुए ऊर्जा निगम के ग्रामीण वितरण खंड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्वे किया है। बीते दिनों बोले हल्द्वानी के तहत 17 फरवरी 2025 को जीतपुर की समस्याओं को जीतपुर की किस्मत नगर निगम भी नहीं बदल पाया शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद निगम की ओर से टीम को भेजकर सर्वे कराया गया है। विभाग ने अब क्षेत्र में पोल और ट्रांसफार्मरों की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके तहत क्षेत्र में 45 पोल, दो ट्रांसफार्मर और तीन किमी की एरियल बंच केबल बिछाई जानी है। इस कार्य में लगभग 45 लाख रुपये खर्...