धनबाद, अक्टूबर 22 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर काली मंदिर के समीप दीपावली की रात सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक युवक द्वारा पिस्टल से दो चक्र हवाई फायरिंग भी करने की बात कही जा रही है। इसका फुटेज भी पुलिस को मिल गया है। जामाडोबा के रहनेवाले प्रीतम कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि डुमरी के हर्ष सिंह, यश सिंह, दारा सिंह और विकास सिंह सहित अन्य अज्ञात युवकों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में प्रीतम के भाई अनिश कुमार का सिर फट गया और उन्हें जामाडोबा अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आ...