भागलपुर, सितम्बर 27 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नरगाकोठी स्थित गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल भागलपुर में शुक्रवार को 36 वें अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ किया गया। खेल पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा, भरत पूर्वे, मेयर डॉ.बसुंधरा लाल, डॉ. चंद्रभूषण सिंह, बालमुकुंद गुप्त, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, ललित मोहन यादव और लक्ष्मी नारायण डोकानियां ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया। डा.वसुंधरा लाल ने कहा कि यह खेल नहीं बल्कि यह एक कला है। जीतने के लिए जुनून, कठिन परिश्रम एवं हौसला आवश्यक होता है। मौके पर शांतनु आनंद, कार्यक्रम प्रमुख अजय कुमार, चंदन पांडे शशि भूषण मिश्रा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...