मेरठ, नवम्बर 8 -- जेपी एकेडमी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के पांचवें दिन फुटबॉल के रोमांचक मैच में टीमों ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि मिस एशिया फिटनेस संजना ढलक ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। खेल महोत्सव के पांचवें दिन मुख्य अतिथि संजना ढलक और डॉ विशाल अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा आज खेलों के क्षेत्र में विशेषकर बालिकाओं के लिए उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध हैं। अब आधुनिक तकनीक, संसाधन एवं प्रशिक्षण से स्कूल स्तर से खेलों में भविष्य बनाया जा सकता है। जीतना ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि खेलों में भाग लेना आवश्यक है। वहीं, फुटबॉल मैच में अंडर 18 बालक वर्ग में द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, अंडर 18 बालिका वर्ग में रघुनाथ इंटर कॉलेज और अंडर 12 में मेजबान जेपी एकेडमी ने परचम लहराया। अनुराग अग्रवाल, अर्पित चौधरी, मीडिया प्रभारी उमेश कुम...