पटना, जुलाई 3 -- बिहार एनडीए के दो बड़े दलित नेता जीतनराम मांझी और चिराग पासवान के बीच झगड़ा अब खत्म होने की संभावना दिख रही है। खुद चिराग ने इस ओर पहल की है। उन्होंने मांझी को पिता समान बताया और कहा कि वह उनसे सीखते हैं। बड़े लोगों के कठोर शब्द भी आशीर्वाद के समान होते हैं। चिराग ने यह भी कहा कि मांझी और उनके बयानों का इस्तेमाल कर एनडीए के बीच दरार दिखाने का प्रयास करने की विपक्ष की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करने पटना स्थित राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी कैबिनेट में अपने सहयोगी जीतनराम मांझी के साथ कथित विवाद पर प्रतिक्रिया दी। यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले एनडीए के नेताओं में घमासान, मांझी बोले- चिराग में समझदारी ...