पटना, नवम्बर 16 -- केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा- सेकुलर (HAM) ने प्रफुल्ल कुमार मांझी को विधायक दल का नेता चुना है। जीतनराम के परिवार से बाहर से किसी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रफुल्ल मांझी जमुई जिले की सिकंदरा सीट से विधायक हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद के उदय नारायण चौधरी को 23 हजार वोटों से हराकर वे लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। बता दें कि जीतनराम मांझी की बहू दीपा और समधन ज्योति देवी भी इस चुनाव में HAM के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में रविवार को पटना में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इसमें पार्टी के सभी पांच नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे। इसमें प्रफुल्ल मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया। वह हम सुप्रीमो क...