भागलपुर, दिसम्बर 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री जीण भवानी सेवा समिति की ओर से शनिवार को जीण माता के जन्मोत्सव पर मारवाड़ी टोला स्थित जीण माता मंदिर बुधिया धर्मशाला के समीप से 108 मीटर लंबी चुनरी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुबह 10:30 बजे मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा खलीफाबाग चौक, वेरायटी चौक, सूजागंज बाजार, स्टेशन चौक होते हुए एमपी द्विवेदी रोड स्थित देवी बाबू धर्मशाला पहुंची। बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ माता जीण भवानी के जयकारों से पूरा मार्ग भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। इस दौरान 51 परिवार की महिलाएं-बच्चे निशान लेकर चल रही थीं। साथ ही टॉली पर फूलों से सजी माता जीण भवानी के भव्य दरबार पूरे मार्ग आकर्षण का केंद्र बनी रही। देवी बाबू धर्मशाला पहुंचने पर माता जीण भवानी को श्रद्धालुओं ने चुनरी अर्पित कर विधि-विध...