रामगढ़, दिसम्बर 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आदि शक्ति श्री जीण माता का 08 वां वार्षिक समारोह सह मंगलपाठ रविवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में पूरे भक्तिभाव और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया। श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित मदन मोहन शास्त्री और पंडित गिरजा प्रसाद शर्मा ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजन संपन्न करवाया। इस पावन अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में महावीर खंडेलवाल, उनकी धर्मपत्नी रेणू खंडेलवाल और विकास केडिया, उनकी धर्मपत्नी निशा केडिया ने श्रद्धापूर्वक माता की आराधना की। पूजन के दौरान माता के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा और श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। समारोह का मुख्य आकर्षण चास की प्रसिद्ध मंगलपाठ गायिका सुनिता वर्मा क...