मिर्जापुर, जुलाई 17 -- मिर्जापुर। जीडी बिनानी पीजी कालेज प्रशासन ने गुरुवार को बीए, बी-काम प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रथम कट ऑफ जारी कर दी है। प्राचार्य प्रोफेसर सुशील त्रिपाठी के अनुसार बीकाम प्रथम सेमेस्टर में अनारक्षित -64.20%, अन्य पिछड़ा वर्ग -53.00% तक के छात्र प्रवेश ले सकते हैं। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक कमजोर वर्ग के संपूर्ण छात्र प्रवेश ले सकेंगे। इसी तरह बीए,अनारक्षित -63.40%, अन्य पिछड़ा वर्ग -57.20%, अनुसूचित जाति- 50.00%, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक कमजोर वर्ग के सभी छात्रों को प्रवेश मिलेगा। प्राचार्य ने बीए/ बीकाम प्रथम सेमेस्टर के प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रवेश दिनांक 18. से 25 जुलाई तक प्रवेश सुनिश्चित कराने की अपील की है l साथ ही उन्होंने मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी छात्र एवं छात्रा...