गिरडीह, नवम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में झारखंड स्थापना के 25वां वर्ष समारोह को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट की तरफ से खेलो झारखंड के अंतर्गत दिनांक 15 से 18 नवंबर तक महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत वॉलीबॉल, शॉटपुट, थिस थ्रो स्किपिंग, म्यूजिकल चेयर आदि खेलों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा करना है। इसी क्रम में 18 नवंबर को माय भारत केंद्र द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा में एनएसएस यूनिट के छात्रों ने सामूहिक रूप से अपना सक्रिय योगदान...