अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इनरव्हल क्लब ऑफ अलीगढ़ मेन ने डिस्ट्रिक 311 का दो दिवसीय कार्यक्रम का सारसौल स्थित होटल में शुभारंभ किया। पहले दिन गुरुवार को जीडी पब्लिक स्कूल में स्टीम लैब का उद्घाटन किया। छात्रों को लैब के बारे में जानकारी दी गई। पदाधिकारियों ने बताया कि स्टीम लैब वह जगह है जहां बच्चे व्यावहारिक तरीके से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित सीखते हैं। यहां छात्र मिलकर प्रयोग करते हैं। चीजें बनाते हैं और समस्याओं को हल करना सीखते हैं ताकि वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें। काशीपुर से की मंडलाध्यक्ष डॉ. सुरुचि सक्सेना ने स्टेम लैब के उद्घाटन किया। ये लैब जीडी पब्लिक स्कूल के सहयोग से बनाई गई है, जिसमें डॉ. मुकुल वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा। इस प्रोजेक्ट की कोऑर्डिनेटर लवीना गुप्ता है। इस स्कूल में आर...