पूर्णिया, अक्टूबर 15 -- रानीपतरा/संवाद सूत्र। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया के इतिहास में सोमवार को एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया जब भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर, निर्देशक एवं अभिनेता मास्टर जी गणेश आचार्य तथा विख्यात कोरियोग्राफर शिवम् दीवान का विद्यालय में आगमन हुआ। गणेश आचार्य ने 200 से अधिक हिंदी फिल्मों में कोरियोग्राफी की है तथा 'भाग मिल्खा भाग (2013) और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017) जैसे लोकप्रिय गीतों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। साथ ही भारतीय सिनेमा जगत में अपनी विशिष्ट शैली से पहचान बना चुके शिवम् दीवान जी का भी हार्दिक स्वागत किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पियूष अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन...