मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- न्यूमैक्स इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल ने एम.जी. पब्लिक स्कूल को 56 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जी.डी. गोयनका ने 158 रन बनाए, जिसमें वत्सल केडिया ने 26 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए एम.जी. पब्लिक स्कूल की शुरुआत कमजोर रही और वरदान ने शुरुआती दो विकेट लिए। टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। इस जीत के साथ जी.डी. गोयनका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जो शनिवार को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...