कन्नौज, दिसम्बर 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के क्लास छह के छात्र आरुष बघेल और सात्विक दुबे ने यूरेका जूनियर फाइनल्स में पहुंचकर संस्थान का नाम रोशन किया है। यह एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का इनोवेशन प्लेटफॉर्म है। इन छात्रों को पूरे भारत के 6,000 से ज़्यादा स्कूलों में से चुना गया था और वे उन 16 फाइनल टीमों में शामिल थे, जिन्हें अपना प्रोजेक्ट पेश करने का मौका मिला। जिसे उन्होंने आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ दिखाया। इस उपलब्धि की चेयरमैन डॉ.जितेंद्र यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.अनीता रंजन और प्रिंसिपल जैकब सेबेस्टियन ने सराहना करते हुए छात्रों को राष्ट्रीय मंच पर उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इन छात्रों को विशाल बिंद्रा ने ट्रेनिंग दी और उनके साथ गए, जिनका मार्गदर्शन और मेंटरिंग उनकी इस यात्रा में बहुत महत्वपूर्ण ...