आगरा, जनवरी 24 -- इरशाद खान स्मृति अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीडी गोयंका अकादमी ने 43.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए। हार्दिक शर्मा ने 55, पार्थ भारद्वाज ने 50 और लक्की इंदौलिया ने 44 रन बनाए। एसबीएस अकादमी के लिए देवांश यादव और दीपक बघेल ने 3-3, वंश प्रताप और राहुल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसबीएस अकादमी की टीम 35.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। राहुल ने 27 और देवांश यादव ने 21 रन बनाए। जीडी गोयंका के लिए कबीर शर्मा ने 3, धनंजय, पार्थ और निष्ठा शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक शर्मा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अचिंत्य गुप्ता, बेस्ट बैटर पार्थ भारद्वाज, बेस्ट बॉलर दीपक बघेल और बेस्ट फील्डर अजीम खान को चुना गया। विजेता व उपविजेता टीमों को ...