बेगुसराय, जुलाई 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जीडी कॉलेज की 5/9 एनसीसी यूनिट का वार्षिक लेखा निरीक्षण 9 बिहार बटालियन एनसीसी मुंगेर के समादेशी अधिकारी कर्नल दीपक ने किया। निरीक्षण से पूर्व कर्नल दीपक कुमार ने कॉलेज में एनसीसी की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी ली। इसके उपरांत एनसीसी ऑफिस में विधिवत डॉ. अजीत कुमार की देखरेख में लेखा निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न रजिस्टरों में अंकित जानकारी बिंदुवार प्रस्तुत की गयी। निरीक्षण के दौरान एनसीसी दस्तावेजों, प्रशिक्षण रजिस्टर, यूनिफॉर्म वितरण पुस्तिका और कैडेट्स डाटा सहित जरूरी दस्तावेजों को अद्यतन रूप में दिखाया गया। समादेशी अधिकारी ने इस क्रम में कुछ बिंदुओं पर सुधारात्मक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षण से एनसीसी की गुणवत्ता में सुधार होता है। कैडेट्स को और बेहतर सुविधाएं प्...